हिटमैन रोहित शर्मा ने तूफानी पचास से रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा वॉर्नर और बटलर का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार (17 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 38 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली।
इस पारी…
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार (17 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 38 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान रोहित ने डेविड वॉर्नर और जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वॉर्नर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 257 मैच की 252 पारियों में 6628 रन हो गए हैं, वहीं वॉर्नर के नाम 184 पारी में 6565 रन दर्ज हैं। विराट कोहली पहले और शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं।
इसके अलावा रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़िय़ों की लिस्ट में जोस बटलर से आगे निकलकर सातवें नंहर पर आ गए हैं। इस पारी के बाद रोहित के 11573 रन हो गए हैं, वहीं बटलर ने 11505 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने 6 विकेट गवाकर 214 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 6 विकेट के नुकसान पर 196 ही बना सकी।