रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, एक साथ तोड़ा धोनी-कोहली और युवराज को पछाड़ा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 वर्ल्ड कप) खेलने…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 वर्ल्ड कप) खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
यह 15वां आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसमें रोहित भारतीय टीम का हिस्सा है। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी औऱ युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। इन तीनों दिग्गजों ने 14 आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं। रोहित का पहला आईसीसी टूर्नामेंट 2007 टी-20 वर्ल्ड कप था।
Most ICC Tournaments played for India
— Broken Cricket (@BrokenCricket) February 20, 2025
(WC + CT + T20WC)
15 times - Rohit Sharma*
14 times - Virat Kohli*
14 times - MS Dhoni
14 times - Yuvraj Singh #ChampionsTrophy2025
बता दें कि इस मुकाबले के लिए टीम में मोहम्मद शमी औऱ रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है, यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।