Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने बनाया बड़ा अनचाहा World Record,फिर टॉस का बॉस नहीं बन पाए रोहित शर्मा
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
वर्ल्ड कप 2023 के…
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से यह लगातार 11 वनडे मैच है, जिसमें भारतीय टीम टॉस हारी है। वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले नीदरलैंड की टीम मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक लगातार 11 मैच में टॉस हारी थी।
बता दें कि इस मुकाबले के लिए टीम में मोहम्मद शमी औऱ रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है, यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव ।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमा