रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब,T20 में भारत का 1 बल्लेबाज ही बना पाया है ये रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास मंगलवार (16 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित शर्मा अगर 77 रन बना लेते हैं तो वह टी-20…
मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास मंगलवार (16 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित शर्मा अगर 77 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे भारतीय औऱ कुल सातवें बल्लेबाज बनेंगे। क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर औऱ अब यक इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
रोहित का इस सीजन निराशाजनक रहा है। 12 मैच में 18.33 की औसत से सिर्फ 220 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।