WATCH: रोहित शर्मा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों से पहले वापस लौटे भारत
13 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों से पहले शुक्रवार को वापस भारत लौट आए हैं। रोहित शुक्रवार रात को अपनी वाइफ रीतिका और बेटी समायरा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए।
वह एयरपोर्ट से बाहर निकलकर खुद अपनी एसयूवी चलाकर घर…
13 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों से पहले शुक्रवार को वापस भारत लौट आए हैं। रोहित शुक्रवार रात को अपनी वाइफ रीतिका और बेटी समायरा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए।
वह एयरपोर्ट से बाहर निकलकर खुद अपनी एसयूवी चलाकर घर भी गए। जबकि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन से वापस घर लौटेंगे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया मैनचेस्टर में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्जूजीलैंड से मिली 18 रन की हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। हालांकि रोहित शर्मा के लिए यह टूर्नामेंट बहुत शानदार रहा।
रोहित ने 9 मैचों में 81 की बेहतरीन औसत से 648 रन बनाए,जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।