7 मार्च, (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेलर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
टेलर ने 147 गेंदों में 17 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 181 रन की धमाकेदार पारी खेली।
टेलर ने वनडे में 190 पारियों में अपने 19 शतक पूरे किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 19 शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 201 पारियों में अपने 19 वनडे शतकic पूरे किए थे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। अमला ने सिर्फ 104 पारियों में ही अपने 19 शतक पूरे कर लिए थे।
Fewest inns to reach 19th ODI 100
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 7, 2018
104 H Amla
124 V Kohli
171 AV deV
189 C Gayle
190 Ross Taylor
201 S Tendulkar
203 S Ganguly#NZvEng