IPL 2019: दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी के दम पर केकेआऱ ने बनाए 175 रन, राजस्थान को 176 रनों का टारगेट
25 अप्रैल। दिनेश कार्तिक की शानदार 97 पारी के बल पर केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 50 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड
दिनेश कार्तिक ने 9 छक्के और 7 चौके अपनी पारी में लगाए और ईडनगॉर्डन पर अपनी धमाकेदार पारी से…
25 अप्रैल। दिनेश कार्तिक की शानदार 97 पारी के बल पर केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 50 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड
दिनेश कार्तिक ने 9 छक्के और 7 चौके अपनी पारी में लगाए और ईडनगॉर्डन पर अपनी धमाकेदार पारी से हर किसी का दिल जीत लिया।
दिनेश कार्तिक के अलावा नीतिश राणा ने 21 रन की पारी खेली और साथ ही 14 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि एक समय केकेआर के 4 विकेट 80 रन पर गिर गए थे जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और अकेलेदम पर केकेआर की पारी को आगे बढ़ाने में सफल रहे।
दिनेश कार्तिक ने खासकर 11वें ओवर में श्रेयस गोपाल की एक ओवर में 25 रन बटोर कर केकेआर के रनगति को बढ़ाने का काम किया। जिसके कारण कोलकाता की टीम दबाव से बाहर आ पाई और आखिर में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
राजस्थान रॉयल्स के लिए वरूण आरोन ने 2 विकेट, ओशाने थॉमस, श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट के खाते में 1- 1 विकेट आए।