SA20, 2024: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को दिया 205 रन का लक्ष्य
SA20, 2024 के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
सनराइजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 56(30)* रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाये। अपनी इस पारी…
SA20, 2024 के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
सनराइजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 56(30)* रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। टॉम एबेल ने 34 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्डन हरमन ने 26 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने भी 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42* रन की पारी खेली। सुपर जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान केशव महाराज को मिले। एक विकेट रीस टॉपली के खाते में गया।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की प्लेइंग इलेवन: जॉर्डन हरमन, डेविड मलान, टॉम एबेल, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, डेनियल वॉर्ल, ओटनील बार्टमैन।
डरबन सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू ब्रीट्ज़के, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेजे स्मट्स, भानुका राजपक्षे, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), जूनियर डाला, नवीन-उल-हक, रीस टॉपली।