साईं सुदर्शन ने पचासा जड़कर तोड़ा मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने शनिवार (29 मार्च) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में 41 गेंदों में 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी…
गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने शनिवार (29 मार्च) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में 41 गेंदों में 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
आईपीएल में 27 पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुदर्शन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 27 पारियों में 1171 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 1076 रन दर्ज है।
1254 रन के साथ शॉन मार्श इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वह पहले भारतीय है जिन्होंने आईपीएल में 27 पारी के बाद 1100 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Most IPL Runs after 27 innings
1254: Shaun Marsh
1171: Sai Sudharsan
1076: Matthew Hayden
1073: Lendl Simmons
1071: Chris Gayle
1008: Jonny Bairstow
955: Kane Williamson
924: Devon Conway
904: Mike Hussey
886: Travis Head— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) March 29, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 36 रन से हराकर जीत का खाता खोला। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई 6 विकेट गवाकर 160 रन ही बना सकी।