GT vs MI: रोहित शर्मा फिर हुए फ्लॉप, IPL में अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार (29 मार्च) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
रोहित 4 गेंदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर पहले ही ओवर…
मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार (29 मार्च) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
रोहित 4 गेंदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज का शिकार बने। यह 80वीं बार है जब वह आईपीएल में सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, जो 72 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
बता दें कि पिछली नौ आईपीएल पारियों में रोहित छठी बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में रोहित खाता भी नहीं खोल पाए थे।
Most Single Digit Dismissals in IPL
80 - Rohit Sharma*
72 - Dinesh Karthik
57 - Virat Kohli
57 - Robin Uthappa #GTvMI— Broken Cricket (@BrokenCricket) March 29, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 36 रन से हराकर जीत का खाता खोला। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई 6 विकेट गवाकर 160 रन ही बना सकी।