भारतीय मूल के इंग्लिश ऑलराउंडर समित पटेल (Samit Patel) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत नॉटिंघमशायर ने शुक्रवार को खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में डर्बीशायर को 2 रन से हरा दिया। मैदान गिला होने के कारण मैच 15 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। नॉटिंघमशायर ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए, इसके जवाब में डर्बीशायर निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई।
मैन ऑफ द मैच रहे पटेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसके साथ ही पटेल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 क्रिकेट में 5000 रन के साथ 250 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद पटेल के टी-20 में 5611 रन के साथ 251 विकेट हो गए हैं।