भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 13 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली अब तक 4 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं, जिसमें उन्होंने 160 रन बनाए हैं। इस मामले में वह गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 172 रन बनाए थे।
बता दें कि गंभीर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप औऱ 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से टॉस स्कोरर रहे थे। गंभीर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 75 रन और 2011 वर्ल्ड कप में 97 रन बनाए थे।
कोहली ने चार आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में 35 रन, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में 43 रन, 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में 77 रन और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में 5 रन की पारी खेली थी।