संजू सैमसन इतिहास रचने से 2 रन दूर, कोहली और रोहित की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार (8 अगस्त) को होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 6000 टी-20 रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए सैमसन को सिर्फ 2 रन की दरकार है। उन्होंने अब तक खेले गए 243 मैचों की 236 पारियों में 5998 रन…
भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार (8 अगस्त) को होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 6000 टी-20 रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए सैमसन को सिर्फ 2 रन की दरकार है। उन्होंने अब तक खेले गए 243 मैचों की 236 पारियों में 5998 रन बनाए हैं, जीसमें 3 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।
विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन, सुरेश रैना,रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी,दिनेश कार्तिक, केएल राहुल,मनीष पांडे,सूर्यकुमार यादवस, गौतम गंभीर,अंबाती रायडू ही भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में 6000 या उससे रन बनाए हैं।
बता दें कि पहले दो टी-20 इंटरनेशनल में सैमसन का बल्ला नहीं चलता है। पहले मैच में उन्होंने 12 रन और दूसरे मैच में 7 रन की पारी खेली थी।