संजू सैमसन इतिहास रचने के करीब, 23 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में बना देंगे ये रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पार शुक्रवार (19 मई) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के 66वें मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सैमसन अगर 23 रन बना लेते तैं तो वह टी-20 क्रिकेट…
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पार शुक्रवार (19 मई) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के 66वें मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सैमसन अगर 23 रन बना लेते तैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
सैमसन ने 240 मैच की 233 पारियों में 28.73 की औसत और 133.11 की स्ट्राईक रेट से 5977 रन बनाए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन,सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा,एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, मनीष पांडे, गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट में 6000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
सैमसन ने इस सीजन 13 मैच में 32.73 की औसत और 154.50 की स्ट्राईक रेट से 360 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 66 रन रहा है।