WTC फाइनल से पहले रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, विराट को बताया फाइनल के लिए भारतीय टीम का अहम खिलाड़ी
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पोंटिंग ने डब्लूटीसी फाइनल के लिए विराट कोहली को महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि "मैंने…
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पोंटिंग ने डब्लूटीसी फाइनल के लिए विराट कोहली को महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि "मैंने पिछले महीने विराट कोहली के साथ बातचीत की थी, विराट कोहली अपने पूर्ण सर्वश्रेष्ठ पर वापस आ गया है। वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने जा रहे है"।
वहीं, पोंटिंग ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि "रोहित के लिए एक कप्तान और व्यक्ति के रूप में मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह सभी की परवाह करते है, यह महत्वपूर्ण है कि सभी से सर्वश्रेष्ठ निकाला जाए।"
बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगाआया यह मैच इंग्लैंड के दी ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।