Vijay Hazare Trophy: बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र को मिली 149 रनों से बड़ी जीत, बल्लेबाजों की इस तिकड़ी ने किया कमाल
अर्पित वसावदा (91), अवी बारोट (83) और प्रेरक मानकड (59) की शानदार पारियों से सौराष्ट्र ने यहां जाधवपुर यूनीवर्सिटी कैंपस के दूसरे ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ई मुकाबले में गुरुवार को बंगाल को 149 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए…
अर्पित वसावदा (91), अवी बारोट (83) और प्रेरक मानकड (59) की शानदार पारियों से सौराष्ट्र ने यहां जाधवपुर यूनीवर्सिटी कैंपस के दूसरे ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ई मुकाबले में गुरुवार को बंगाल को 149 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने वसावदा के 59 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों के सहारे 91 रन, बारोट के 90 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन और मानकड के 59 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 324 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की पारी 37 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट हो गई। बंगाल की तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन ने 61 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने तीन विकेट, मनकाड ने दो विकेट, धर्मेद्र सिंह जडेजा ने दो विकेट और कमलेश मकवाना ने दो विकेट लिया।
बंगाल की पारी में ईश्वरन के अलावा कैफ अहमद ने 37 और शाहबाज अहमद ने 27 रन बनाए। बंगाल की ओर से ईशान पोरेल ने तीन विकेट, मुकेश कुमार, आकाश दीप, शाहबाज, नंदी, ऋतिक चटर्जी ने एक-एक विकेट लिए।