Vijay Hazare Trophy: कप्तान कुणाल चंडेला की शानदार पारी की बदौलत, उत्तराखंड ने अरुणाचल को 8 विकेट से हराया
कप्तान कुणाल चंडेला (नाबाद 78) और कमल सिंह (68) के अर्धशतकों की मदद से उत्तराखंड ने गुरुवार को यहां वीबी नेस्ट क्रिकेट अकेडमी में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-3 प्लेट मैच में अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया।
अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह…
कप्तान कुणाल चंडेला (नाबाद 78) और कमल सिंह (68) के अर्धशतकों की मदद से उत्तराखंड ने गुरुवार को यहां वीबी नेस्ट क्रिकेट अकेडमी में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-3 प्लेट मैच में अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया।
अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 225 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कामशा यांगफू ने सर्वाधिक 58, नजीब सैयद ने 54, तेची डोरिया ने 44 औ आर डलाल ने 36 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से एस फलाह ने दो विकेट लिए।
उत्तराखंड ने इस लक्ष्य को 24.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए चंडेला ने 51 गेंदों पर चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा कमल ?ने 68 और जय गोकुल बिस्ता ने 68 रन बनाए। दिक्षांशु सिंह ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया।
अरुणाचल के लिए नमन टेम्पोल और अखिलेश साहनी ने एक-एक विकेट लिया।