शाई होप ने ठोका 15वां वनडे शतक, विराट कोहली के अनोखे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने गुरुवार (22 जून) को नेपाल के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। होप का यह 15वां शतक है औऱ इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
होप वनडे में…
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने गुरुवार (22 जून) को नेपाल के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। होप का यह 15वां शतक है औऱ इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
होप वनडे में सबसे तेज 15 शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की है। कोहली ने 106 पारियों में 15 वनडे शतक जड़े थे।
वनडे में सबसे तेज 15 वनडे शतक का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने इसके लिए सिर्फ 83 पारियां खेली थी। 86 पारी के साथ हाशिम अमला इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही। वेस्टइंडीज के पहले 3 बल्लेबाज सिर्फ 55 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए। इसके बाद होप ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर पारी को संभाला।