RECORD: शिखर धवन इतिहास रचने के करीब,IPL इतिहास में किसी बल्लेबाज ने नहीं किया है ऐसा
20 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2019 के 37वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज बल्लेबाज शिखऱ धवन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शिखर धवन (495) अगर मुकाबले में 5 चौके मारने में सफल हो…
20 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2019 के 37वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज बल्लेबाज शिखऱ धवन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
शिखर धवन (495) अगर मुकाबले में 5 चौके मारने में सफल हो जाते हैं तो आईपीएल में 500 चौके मारने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। पिछले मुकाबले में उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा था। क्रिकेट को अलविदा कह चुके गंभीर ने इस आईपीएल में 491 चौके मारे हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में धवन ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 2 अर्धशतकों की मदद से धवन ने अबतक 9 मैचों में 291 रन बनाए हैं।