6 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाने से चूक गए। लेकिन अपनी तूफानी पारी के दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
धवन ने 49 गेंदों में 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 90 रन की तूफानी पारी खेली। यह श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में धवन ने रनमशीन विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2017 में इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की पारी खेली है।
Shikhar Dhawan's 83* (and counting) is now the highest by an Indian player in T20Is in Sri Lanka eclipsing Virat Kohli's 82 against Sri Lanka at Colombo (RPS) in 2017. #SLvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) March 6, 2018
धवन ने अपनी पारी में 6 छक्के मारे। इसके साथ ही वह श्रीलंका में एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले एशियन बल्लेबाज बन गए हैं।
Shikhar Dhawan has now hit six sixes in this innings which is the most by an Asian player in a T20I match in Sri Lanka. #SLvIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) March 6, 2018