इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो T20I के वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, शिमरोन हेटमायर की हुई छ्ट्टी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल के लिए वेस्टइंडीज ने अल्जारी जोसेफ को आराम दिया गया है, वहीं शिमरोन हेटमायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हेटमायर ने पहले दो मैच में क्रमश: 1 और 2 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद तीसरे टी-20…
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल के लिए वेस्टइंडीज ने अल्जारी जोसेफ को आराम दिया गया है, वहीं शिमरोन हेटमायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हेटमायर ने पहले दो मैच में क्रमश: 1 और 2 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद तीसरे टी-20 के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। वनडे सीरीज में हेटमायर ने क्रमश: 32,0,12 रन बनाए थे।
हेटमायर की जगह जॉनसन चार्ल्स टीम में आए हैं, उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच इस साल अगस्त में भारत के खिलाफ खेला था। अल्जारी जोसेफ की रिप्लेसमेंट के तौर पर ओशाने थॉमस आए हैं।
पांच मैच की सीरीज में वेस्टइंडीज फिलहाल 2-1 से आगे है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टी-20 के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस।