IPL 2025: शुभमन गिल ने पचासा जड़कर बनाया खास रिकॉर्ड, गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
गुजरात टाइटंस के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार (12 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार पारी खेली।
गिल ने 38 गेंदों में 157.89 की स्ट्राईक रेट से 6 चौकों और 1 छक्के की मदद…
गुजरात टाइटंस के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार (12 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार पारी खेली।
गिल ने 38 गेंदों में 157.89 की स्ट्राईक रेट से 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने गुजराट टाइटंस के लिए अपने 2000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गिल के अब गुजरात की टीम के लिए आईपीएल में 51 पारियों में 2007 रन हो गए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साईं सुदर्शन हैं, जिन्होंने 31 पारियों मे 1363 रन बनाए हैं।
बता दें कि इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही गिल बतौर कप्तान मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके 6 पारियों में 41.60 की औसत से 208 रन हो गए हैं।
Shubman Gill became the first player to score 2,000 runs for Gujarat Titans.
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 12, 2025
Most runs for GT:
2,007* - Shubman Gill (51 innings)
1,363 - Sai Sudharsan (31 innings)
950 - David Miller (38 innings)
833 - Hardik Pandya (30 innings)
824 - Wriddhiman Saha (37 innings) pic.twitter.com/QQjgJtYSvP