IPL 2025: शुभमन गिल ने SRH के खिलाफी विजयी पचास जड़कर मचाया धमाल,राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार (7 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदरबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 43 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके जड़े।
आईपीएल…
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार (7 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदरबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 43 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने नौ चौके जड़े।
आईपीएल में बिना एक छ्क्का जड़े सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में गिल संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल का यह पांचवां अर्धशतक है, जिसमें उन्होंने एक भी छक्का नहीं जड़ा है। इस लिस्ट में गिल ने राहुल द्रविड़ की बराबरी की। पहले नंबर पर गौतम गंभीर है, जिन्होंने बिना छक्का लगाए आईपीएल में 11 अर्धशतक जड़े हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। गुजरात के लिए गिल के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन औऱ शेरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेली।