27 फरवरी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को देश के सर्वोच्च सम्मान नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया। आपको बता दें कि एलिस्टर कुक को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने खास पारंपरिक अंदाज के साथ देश के सर्वोच्च सम्मान नाइटहुड की उपाधि से नवाजा।
आपको बता दें कि एलिस्टर कुक के अलावा इयान बॉथम को भी 'नाइटवुड' की उपाधि से नवाजा जा चुका है। यह पुरस्कार साल 1917 से ब्रिटिश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अपना अहम योगदान देने वाले ब्रिटिश नागरिकों को देती आ रही है।
अपने टेस्ट करियर में एलिस्टर कुक ने 161 मैचों में 12,472 रन बनाए हैं। इसके अलावा एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए कुल 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। एलिस्टर कुक इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं।
एलिस्टर कुक एक सफल इंग्लैंड कप्तान के तौर पर भी जाने जाते रहे हैं और खासकर टेस्ट क्रिकेट में जिस अंदाज के साथ उन्होंने बड़ी - बड़ी पारियां खेली है वो काफी असाधारण रही है।
Arise, Sir Alastair!
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 26, 2019
Former England batsman Alastair Cook receives his knighthood from the Queen at Buckingham Palace
https://t.co/9OaPAPzgoZ pic.twitter.com/4723R4a1WG