SL vs BAN Day 1: कोलंबो टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवाए

SL vs BAN Day 1: कोलंबो टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, बांग्लादेश ने 8 विकेट ग
SL vs BAN 2nd Test Day 1 Highlights: कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट झटककर मैच पर दबदबा बना लिया। असिथा फर्नांडो(Asitha Fernando), विश्व फर्नांडो(Vishwa Fernando) और डेब्यूटेंट सोनल दिनुषा(Sonal Dinusha) ने अहम विकेट लिए। बीच में मुशफिकुर रहीम(Mushfiqur Rahim) और लिटन दास(Litton Das) की 67 रन की साझेदारी ने बांग्लादेश को संभाला, लेकिन दिन के अंत तक मेहमान टीम 220/8 पर सिमट गई। खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले खत्म करना पड़ा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi