हरियाणा ने मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ई मैच में केरला को रोमांचक अंदाज में चार रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
हरियाणा की पांच मैचों में यह लगातार पांचवीं जीत है और उसने 20 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हरियाणा के साथ साथ दिल्ली भी ग्रुप-ई से क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
केरला के भी पांच मैचों में दिल्ली के समान 12 अंक है, लेकिन बेहतर रन औसत से चलते दिल्ली क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 198 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के लिए शिवम चौहान ने 59, चेतन्या बिश्नोई ने 45 और राहुल तेवतिया ने 26 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली।
केरला के लिए जलज सक्सेना और सचिन बेबी ने दो-दो, जबकि केएम आसिफ ने एक विकेट लिया।
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 194 रन ही बना सकी। टीम के लिए सचिन बेबी ने सर्वाधिक 68, संजू सैमसन ने 51 और हाल में 37 गेंदों पर तूफानी शतकीय पारी खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 35 रन बनाए।
हरियाणा के लिए अरुण और सुमित कुमार ने दो-दो, जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया।