Syed Mushtaq Ali Trophy: शिखर धवन की दिल्ली ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, पुडुचेरी को 110 रनों से हराया
क्षितिज शर्मा और हिम्मत सिंह के अर्धशतकों के बाद शिवांक वशिष्ट के चार विकेटों की मदद से दिल्ली ने मंगलवार को यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ई मैच में पुडडुचेरी को 110 रनों से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश…
क्षितिज शर्मा और हिम्मत सिंह के अर्धशतकों के बाद शिवांक वशिष्ट के चार विकेटों की मदद से दिल्ली ने मंगलवार को यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ई मैच में पुडडुचेरी को 110 रनों से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है और उसने 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 192 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए क्षितिज ने 34 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 65 और हिम्मत ने 42 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए।
उनके अलावा ललित यादव ने 19 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रनों की नाबाद पारी खेली।
पुडुचेरी की ओर से कप्तान डी रोहित और अशिष्ट राजीव ने दो-दो जबकि सागर उदेशी ने एक विकेट लिया।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम 19.3 ओवरों में 82 रनों पर आलआउट हो गई। टीम के लिए कप्तान डी रोहित ने सर्वाधिक 14 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से शिवांका ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा पवन जोयाल और जयोंती सिद्धू को दो-दो विकेट मिले।