भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है।
रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। यह दोनों सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। फिट होने के भावजूद भुवनेश्वर कुमार टीम का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी ,टी नटराजन की टीम से छुट्टी हो गई है। यह तीनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। नटराजन ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।
चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा केस भारत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को स्टैंब बाय पर रखा है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है -
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा, मंयक अग्रवाल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांडया, केएल राहुल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन।