भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दे पहला स्थान हासिल किया। इसी के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी। इस टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता और सिडनी जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच ड्रॉ कराया। इसके बाद ब्रिस्बेन में निर्णायक टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज भी अपने नाम की।
भारत के अब 71.7 प्रतिशत अंक हैं और इतने अंकों के साथ वह पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड हैं जिसके 70 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
आईसीसी ने ट्वीट किया, "भारत शीर्ष पर है। गाबा में मिली शानदार जीत के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गई है।"
India on
After the hard-fought win at The Gabba, India move to the No.1 spot in ICC World Test Championship standings
Photo Source: ICC Twitter