भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार (23 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली। भले ही मंधाना सीरीज में लगातार तीसरा शतक जड़ने से चूक गईं हो लेकिन उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मंधाना ने इस सीरीज की तीन पारियों में 343 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किए। भारतीय क्रिकेट (महिला/पुरुष) में वह दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक द्विपक्षीय सीरीज में 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं औऱ 1 या उससे ज्यादा विकेट लिया है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा किया था। सहवाग ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच वनडे मैच की सीरीज में 325 रन बनाए थे और 5 विकेट हासिल किए थे।
इसके अलावा मंधाना ने एक द्विपक्षीय महिला वनडे सीरीज (ज्यादा से ज्यादा तीन पारी) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने पाकिस्तान के खिलाफ ही वनडे सीरीज की तीन पारियों मे 342 रन बनाए थे।
Most runs in a bilateral women's ODI series (maximum 3 innings) :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) June 23, 2024
343 - Smriti Mandhana in this series
342 - Tammy Beaumont v PAK, 2016
342 - Amelia Kerr v IRE, 2018
335 - Laura Wolvaardt v SL, 2024
325 - Hayley Matthews v PAK, 2024#INDvsSA