WATCH: 'ओवर एक्टिंग के पैसे काटो इसके', स्मृति मंधाना ने लिए रोड्रिग्स के मज़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में ये भारत की पहली जीत भी रही। टीम इंडिया को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होने 18.4…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में ये भारत की पहली जीत भी रही। टीम इंडिया को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। भारत की जीत में स्मृति मंधाना ने अहम योगदान देते हुए 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, भारत ने शेफाली वर्मा (4) औऱ ऋषा घोष (13) के रूप में दो विकेट गवाए। ये ऑस्ट्रेलिया की 10 साल में पहली टेस्ट हार भी रही।