सोफी एक्लेस्टोन ने बनाया World Record, वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेकर रचा इतिहास
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने बुधवार (29 मई) को पाकिस्तान के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। एक्लेस्टोन ने 4.1 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल कि औऱ इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 100…
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने बुधवार (29 मई) को पाकिस्तान के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। एक्लेस्टोन ने 4.1 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल कि औऱ इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
एक्लेस्टोन महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने सिर्फ 63 मैच में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 64 मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था।
गौरतलब है कि इस मैच में इंग्लैंड ने 178 रन की विशाल जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान 124 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।