SA vs BAN: केशव महाराज ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 220 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 220 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पांचवें दिन बांग्लादेश दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 11 रन से आगे खेलने उतरी। लेकिन टीम के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 42 रन पर ही गिर गए। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 53 रनों पर ऑलआउट हो गई। जो इस स्टेडयिम में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे स्पिनर केशव महाराज, जिन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 32 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।