SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका पहले करेगी गेंदबाजी, 2 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे औऱ निर्णायक वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है और रस्सी वैन…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे औऱ निर्णायक वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है और रस्सी वैन डेर डूसन अनफिट होने के कारण बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान टीम में चार बदलाव हुए हैं, आसिफ अली, शादाब खान, दानिश अजीज और मोहम्मद हसनैन की जगह सरफराज अहमद, मोहम्मद नवाज, हसन अली और उस्मान कादिर को मौका मिला है। सरफराज 2 साल पाकिस्तान के लिए वनडे मैच खेले हुए नजर आएंगे। वह मोहम्मद रिजवान की जगह विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
टीमें
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, उस्मान कादिर, हरिस रऊफ
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडिन मार्करम, जानेमन मलान, जेजे स्मट्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरिएनेने, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, डैरन डुपाविलॉन, बेयूरन हेंड्रिक्स, लुथो सिपामला