1st T20I: डेविड मिलर के तूफानी पारी से साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में बनाए 131 रन, 7 गेंदों में ठोके 34 रन
डेविड मिलर की तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन के सुपरस्पोटर्स पार्क में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद ओवरों…
डेविड मिलर की तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन के सुपरस्पोटर्स पार्क में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद ओवरों की संख्या कम करके 11 ओवर प्रति कर दी गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को क्विंटन डी कॉक के रूप में पारी की पहली गेंद पर ही झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मिलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 48 रन बनाए। जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े, यान 7 गेंदों में 34 रन उन्होंने बाउंड्रीज के जरिए बनाए। इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 21 रन और सिसांडा मगला ने नाबाद 18 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए ओडेन स्मिथ और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो, वहीं अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया।