
India vs South Africa 1st ODI: रासी वान डर डुसै और कप्तान टेम्बा बावुमा के शानदार शतकों के दम पर साउथ अफ्रीका ने पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 68 रन के कुल स्कोर तक क्विंटन डी कॉक (27), जानेमन मलान (6) और एडेन मार्करम (4) आउट होकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद टेम्बा बावुमा ने वान डर डुसै के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। बावुमा ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 143 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 110 रन बनाए। वहीं वान डर डुसै ने 96 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए। जिसकी बदौलत साउत अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट हासिल किया।