शादाब खान की जगह पाकिस्तान टी-20 टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी,फखर जमान भी रहेंगे टीम के साथ
जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 अप्रैल से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने स्पिनर जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) को टीम में शामिल किया है। जाहिद ने चोटिल होकर बाहर हो चुके शादाब खान (Shadab Khan) की जगह मौका मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी…
जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 अप्रैल से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने स्पिनर जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) को टीम में शामिल किया है। जाहिद ने चोटिल होकर बाहर हो चुके शादाब खान (Shadab Khan) की जगह मौका मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी के दौरान शादाब के पैर में चोट लग गई थी। जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हो गए।
जाहिद ने फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए टी-20 मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 3 विकेट अपने खाते में डाला था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फखर जमान साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के दौरान टीम के साथ रहेंगे। वह फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं।