IPL 2020: रोमांच की हदें हुई पार, सनराइजर्स हैदराबाद-केकेआर का मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 का 35वां मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को भी छह विकेट पर 163 रनों पर ही रोक दिया।
हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने नाबाद 47 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 36 और केन विलियम्सन ने 29 रन बनाए।
कोलकाता के लिए लॉकी फग्र्यूसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा पैट कमिंस, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।