IPL 2019: क्विंटन डीकॉक की अर्धशतकीय पारी, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 163 रनों का टारगेट
2 मई। क्विंटन डीकॉक की नाबाद रनों की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बना पाने में सफल रही। क्विंटन डीकॉक ने 58 गेंद पर 69 नाबाद रनों की पारी खेली।
क्विंटन डीकॉक के अलावा कोई दूसरी मुंबई…
2 मई। क्विंटन डीकॉक की नाबाद रनों की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बना पाने में सफल रही। क्विंटन डीकॉक ने 58 गेंद पर 69 नाबाद रनों की पारी खेली।
क्विंटन डीकॉक के अलावा कोई दूसरी मुंबई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। रोहित शर्मा एक बार फिर अच्छी शुरूआत के बाद 24 रन बनाकर आउट हुए।
हार्दिक पांड्या आज अपना धमाकेदार अंदाज को नहीं दिखा सके और भुवनेश्वर कुमार ने अपनी चालाकी भरी गेंद पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। हार्दिक पांड्या 10 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने 3 विकेट और साथ ही भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद नबी एक- एक विकेट लेने में सफल रहे।