27 जून, (CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में चार विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 63 रनों की दरकरा थी, जिसे उसने चौथे दिन हासिल कर लिया।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ब्रिजटाउन में टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है। इसके अलावा इस मैदान पर अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को हराने वाली श्रीलंका दुनिया की पहली टीम बन गई है।
वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुआ था।
Sri Lanka become the first Asian team to win a Test at Bridgetown.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) June 26, 2018
Also the first team to beat WI playing for the first time at Bridgetown.
It's only the second time SL have won a Test outside Asia after conceding the first innings lead. The other: v Eng, Leeds, 2014.#WIvSL