
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ मंगलवार (20 जुलाई) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।
भारतीय टीम ने एक भी बदलाव नहीं किया गया है। जबकि मेजबान श्रीलंका ने एक बदलाव किया है औऱ इसुरू उदाना की जगह कसुन रजिथा को मौका मिला है।
टीमें:
अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, कसुन रजिथा
भारत (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव