6 मार्च,(CRICKETNMORE)। भारत के निदाहास ट्रॉफी के पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रीलंका भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है।
कुशल परेरा की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले 6 ओवरों में 75 रन जोड़े। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत के खिलाफ टी20 मैच में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम है। वेस्टइंडीज ने साल 2016 में अमेरिका में खेले गए टी20 मैच में पहले 6 ओवरों में 78 रन बनाए थे।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं।
Highest Powerplay scores vs Ind in T20Is:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 6, 2018
78 WI, Lauderhill, 2016
75 SL, Colombo RPS, 2018 *
74 Aus, Rajkot, 2013
73 SL, Mohali, 2009#SLvIND #NidahasTrophy2018