Cricket World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंका ने यूएई को दिया 356 रनों का लक्ष्य, इन 4 बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सोमवार (19 जून) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को जीत के लिए 355 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने की बाद श्रीलंका की…
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सोमवार (19 जून) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को जीत के लिए 355 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने की बाद श्रीलंका की शुरीआत शानदार रही। दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसंका ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। निसंका ने 76 गेंदों में 57 रन और करुणारत्ने ने 54 गेंदों में 52 रन बनाए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी दी।
मेंडिस ने 63 गेंदों में 78 रन और समरविक्रमा ने 64 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। चरित असलंका ने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन का योगदान दिया। जिसके चलते श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए।
यूएई के लिए अली नसीर ने 2 विकेट, रोहन मुस्तफा, अयान अफजल खान और बसील अहमद ने 1-1 विकेट लिया।