न्यूज़ीलैंड इस साल नवंबर में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर कीवी टीम दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगी।
न्यूज़ीलैंड के इस दौरे को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, "न्यूज़ीलैंड मेंस टीम नवंबर 2024 में सफेद गेंद की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने के लिए तैयार है, जिसमें दो टी20 इंटरनेशनल और तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। मैच दांबुला और कैंडी में होंगे।"
टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 9 नवंबर को और दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर को, दूसरा मैच 17 और तीसरा मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। पहला वनडे मैच दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और आखिरी के दोनों मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेले जाएंगे।
श्रीलंका ने हाल ही में अपने घर पर कीवी टीम का 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। न्यूज़ीलैंड 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जबकि श्रीलंका घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है।