भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कम तैयारी के लिए बीसीसीआई की आलोचना की। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ मैच को घटाकर सिर्फ दो दिन का करने पर अपनी निराशा जाहिर की है। आगामी पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा। आपको बता दे कि भारत ने अपने पिछले दो दौरों में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में में 2018-19 और 2020-21 में 2-1 से मात दी।
गावस्कर ने कहा कि, "यह खबर निराशाजनक है कि ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दौरा करने वाली टीमों के नियमित मैच को घटाकर 2-दिन का खेल कर दिया गया है। हर तरह से, सीनियर्स को आराम दें और उन्हें खेल के लिए कैनबरा में ट्रैवल भी न करने दें, लेकिन नए युवा खिलाड़ियों को 2-दिन के खेल के बजाय उचित फर्स्ट क्लास गेम दें, जो न तो यहां होगा और न ही वहां होगा। आखिर टीम वहां क्रिकेट खेलने जा रही है, आराम करने नहीं।"