IPL 2025: सुनील नारायण ने आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड किया चकनाचूर, इस लिस्ट में बन गए नंबर 1 खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड खेल से धमाल मचा दिया।
पहले गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवरों में 13 रन…
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड खेल से धमाल मचा दिया।
पहले गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवरों में 13 रन देकर एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी और रविंद्र जडेजा को आउट किया। फिर बल्लेबाजी में 18 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली।
इस ऑलराउंडर खेल के लिए नारायण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह 16वीं बार है जब उन्हें यह अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नारायण ने इस लिस्ट में आंद्रे रसेल (15) को पीछे छोड़ा।
Sunil Narine now has the Most M.O.M Awards for KKR in IPL
Most M.O.M Awards for
RCB - ABD (23), Kohli (18)
KKR - (16), Russell (15)
MI - Rohit (16), Pollard (14)
CSK - Jadeja (16), Dhoni (15)
RR - Buttler (12), Rahane (10)
SRH - Warner (12), Rashid (8)
DC - Sehwag…— (@Shebas_10dulkar) April 11, 2025
गौरतलब है कि इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 10.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।