रविवार को चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग फाइनल में सबसे कम स्कोर दर्ज किया। आईपीएल 2024 के फाइनल में हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर ढेर हो गयी। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर (287) भी हैदराबाद ने इसी सीजन में बनाया था।
इससे पहले फाइनल में पिछला न्यूनतम स्कोर 2013 के फाइनल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नौ विकेट पर 125 रन था। वहीं राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुंबई इंडियंस का आठ विकेट पर 129 रन सबसे कम है। यह आईपीएल फाइनल में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है।
Lowest totals in IPL finals
— Shubham Jain (@Shubham09273730) May 26, 2024
113 SRH vs KKR Chennai 2024 *
125/9 CSK vs MI Kolkata 2013
128/6 RPS vs MI Hyderabad 2017
129/8 MI vs RPS Hyderabad 2017
#KKRvsSRH #IPL2O24
आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट आंद्रे रसेल ने हासिल किये। 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने चटकाए। एक-एक विकेट वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को मिला।