WATCH: 115 दिन बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार, जनाब 0 पर हो गए आउट
आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले से सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर वापसी कर ली लेकिन उनकी वापसी सिर्फ 2 गेंदों तक चली और दुनिया का नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खाता भी नहीं खोल पाया। चोट के कारण 115 दिनों तक मैदान से दूर रहने के बाद…
Advertisement
WATCH: 115 दिन बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार, जनाब 0 पर हो गए आउट
आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले से सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर वापसी कर ली लेकिन उनकी वापसी सिर्फ 2 गेंदों तक चली और दुनिया का नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खाता भी नहीं खोल पाया। चोट के कारण 115 दिनों तक मैदान से दूर रहने के बाद सूर्या का नाम जब प्लेइंग इलेवन में दिखा तो हर क्रिकेट फैन को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो 2 गेंदों में बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे।
Read Full News: WATCH: 115 दिन बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार, जनाब 0 पर हो गए आउट