सूर्यकुमार यादव के पास GT के खिलाफ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, भारत के 4 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास शनिवार (29 मार्च) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सूर्यकुमार ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 310 मैच की 286 पारियों…
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास शनिवार (29 मार्च) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सूर्यकुमार ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 310 मैच की 286 पारियों में 7932 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में अगर वह 68 रन बना लेते हैं तो टी-20 में 8000 रन बनाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना ने ही यह कारनामा किया है।
इसके अलावा सूर्यकुमार अगर इस मैच में 7 छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए पहले मैच में सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए थे। उस मुकाबले में सूर्यकुमार ने मुंबई की टीम की कप्तानी भी की थी।