T20 World Cup 2022: केन विलियमसन के दम पर न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को दिया 186 रनों का लक्ष्य, लिटिल ने ली हैट्रिक
कप्तान केन विलियमसन ने धमाकेदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 1 के मुकाबले में आयरलैंड को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी…
कप्तान केन विलियमसन ने धमाकेदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 1 के मुकाबले में आयरलैंड को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत शानदार रही और फिन एलेन (32 रन) ने डेवोन कॉनवे (28 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 52 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विलियमसन ने कॉनवे के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई। विलियमसन ने पारी के 19वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा। निचले क्रम में डेरिल मिचेल ने 21 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।
विलियमसन ने 35 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन की धमाकेदार पारी खेली। नीदरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली और 19वें ओवर में विलियमसन, जिमी नीशम और मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बनाया। गैरी मैकार्थी ने दो विकेट और मार्क अडायर ने एक विकेट अपने खाते में डाला।